आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड मिलना होगा और सरल

भोपाल । केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्रता के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड प्रदान करने के लिए यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के माध्यम से मध्यप्रदेश में तारा एंटरप्राइजेज को अधिकृत किया गया है। इस हेतु तारा इंटरप्राइजेज कंपनी के एमडी पोतकनुरी मंजूला, कुंता सुधा रेड्डी ने भोपाल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी से मिल कर कार्य प्रारम्भ करने की योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। डॉ. प्रभाकर तिवारी ने अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया एवं हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। कंपनी योजना को क्रियान्वित करने के लिए आमजन तक घर-घर पहुँच कर योजना के लाभ के बारे में जानकारी देने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पीएम जेऐवाई ई-कार्ड बनवाने के लिए आगामी माह से कार्य प्रारम्भ कर रही है। नागरिकों से अपील है कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाए।