भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के नागरिकों के डूबने से असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों से मध्यप्रदेश के अधिकारी सतत संपर्क में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।