दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप सुपरफोर के तीसरे मैच में शतक लगाने के साथ ही पिछले तीन साल का सूखा समाप्त कर लिया। यह विराट का टी20 में पहला और तीनों प्रारुपों का कुल 71वां शतक है। विराट ने इसी के साथ ही नवंबर 2019 के बाद से ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी लगाया है। विराट की इस शतकीय पारी से भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को पराजित किया। इस मैच में विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। इस शतक के साथ ही विराट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड की भी बराबरी की है। अब वह सर्वकालिक सूची में केवल सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। विराट के इस शतक पर खेल जगह के साथ ही बॉलीवुड ने भी अपनी सोशल मीडिया पर खुशी जतायी है।
इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिये जाने के कारण टीम की कमान लोकेश राहुल के पास थी। राहुल ने विराट के साथ 76 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी बनायी। राहुल ने 41 गेंदों में 62 रन बनाये। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि उनकी लय वापस आ गयी है। वहीं राहुल ने भी आज आत्मविश्वास से भरी पारी खेली। इस सीरीज से पहले वह सर्जरी के कारण खेल से दूर थे।
शतक पूरा होने के साथ ही दूसरे छोर पर खड़े ऋषभ पंत ने उन्हें बधाई दी. शतक पूरा होने के बाद विराट जब अपने शतक की खुशी मना रहे थे तभी स्टैंड्स में खड़े एक बुजुर्ग की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। यह बुजुर्ग विराट के शतक पर उन्हें झुककर सलाम कर रहा था। इस बुजुर्ग की प्रतिक्रिया को देखकर प्रशंसक भी भावुक हो गये।