नीरज ने डायमंड लीग खिताब जीता

ज्यूरिख । भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अब डायमंड लीग फाइनल्स खिताब जीता है। नीरज ने ज्यूरिख में हुए फाइनल्स में 88.44 मीटर थ्रो लगाकर इस खिताब पर कब्जा किया। वह डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। नीरज ने फाइनल में चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता याकुब वाडलेज और जर्मनी के जूलियन वेबर को पीछे छोड़ा। वहीं वाडलेच 86.94 मीटर के दूसरे सबसे अच्छे थ्रो के साथ ही दूसरे जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) के थ्रो के साथ ही तीसरे नंबर पर रहे।
गौरतलब है कि नीरज ने गत 27 अगस्त को डायमंड लीग के लुसाने लीग का खिताब जीता था। इसी के साथ ही वह ग्रैंड फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करते हुए 7वां और चौथा स्थान हासिल किया था। ज्यरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस मुकाबले में नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा हालांकि, चोट के बाद मैदान पर वापसी करते हुए नीरज दूसरे ही प्रयास में काफी आगे निकल गए। उन्होंने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर दूर भाला फेंका जबकि तीसरे प्रयास में 88 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं इससे पहले डायमंड लीग के ही लुसाने चरण में नीरज ने पहले प्रयास में 89.08 मीटर भाला फेंका था। यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। उन्होंने लुसाने लेग में स्वर्ण जीता था।