भारी वर्षा से मुंबई में कई स्थानों पर भारी जलभराव, ठाणे में 4 साल का बच्चा नाले में बहा, फिलहाल जारी रहेगा बरसात का सिलसिला

मुंबई । महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक, ठाणे में लगातार हो रही वर्षा के बाद कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मूसलाधार बारिश के तेज बहाव में ठाणे में एक 4 साल के बच्चे के नाले बहने की खबर है। भारी बारिश से कई जगह पर यातायात प्रभावित हुआ है। जबकि नासिक में मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं।
मुंबई के कई हिस्सों में शाम करीब 4:30 बजे बारिश शुरू हुई और शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच काफी तेज बारिश हुई। जिससे एक घंटे की अवधि में कुछ स्थानों पर 50 मिलीमीटर (मिमी) से अधिक की बारिश हुई। जिससे मुंबई में बारिश के बाद सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को भारी बारिश हुई। जिससे मध्य रेलवे (सीआर) की मेन लाइन पर पटरियों पर जलजमाव के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। जबकि दीवार गिरने की दो घटनाओं में 4 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि ठाणे शहर में एक नाले में एक लड़के के बह जाने का मामला सामने आया है।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे पर कलवा और ठाणे स्टेशनों पर पटरियों पर जलजमाव के कारण शाम 7.50 से 8.20 बजे के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ठाणे और दिवा सेक्शन में पटरियों पर जलभराव और टिटवाला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कारण रात में व्यस्त कॉरिडोर पर उपनगरीय सेवाएं बाधित रहीं। उन्होंने कहा कि मुंबई सीएसएमटी-खोपोली और मुंबई सीएसएमटी-कसरा सेक्शन के बीच तेज और धीमी दोनों गलियारों में सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रहीं। अधिकारियों के मुताबिक ठाणे जिले के कलवा में रेल पटरियों पर बारिश का पानी जमा हो गया है।