:: 705 के स्कोर के साथ हासिल की 29वीं ऑल इंडिया रैंकिंग ::
इन्दौर । नीट यूजी 2022 में आकाश बायजू के इन्दौर ब्रांच की छात्रा सानिका अग्रवाल ने 720 में से 705 अंक हासिल कर 29वीं आल इंडिया रैंक हासिल की है। इन्दौर की सानिका अग्रवाल ने इसी के साथ मध्य प्रदेश में टॉप पर भी रही है। इंजीनियर माता-पिता की बेटी सानिका ने पहले जेईई मेन्स की तैयारी की थी और जेईई मेन 2022 में भी 99 पर्सेटाइल प्राप्त किया था।
आकाश बायजू इन्दौर में दो साल के नीट प्रोग्राम की छात्रा सानिका एक अच्छे कॉलेज से अपनी मेडिकल एजुकेशन पूरी करने के लिए उत्सुक है और एम्स दिल्ली उसकी फर्स्ट च्वाइस है। सानिका का कहना है कि मैंने अपने माता पिता को हर समय लैपटॉप के सामने समय बिताते देखा हैं। लेकिन मुझे लोगों से घुलना मिलना और बातें करना पसंद है , मुझे लगता है कि अगर में डॉक्टर बनती हूं तो मुझे लोगों के साथ बातचीत करने के अधिक अवसर मिलेंगे। सानिका को अपनी प्रोफेशनल एजुकेशन के बारे में अपना मन पक्का करने में काफी समय लगा। आकाश बायजू में रहते हुए सानिका फ्लेक्सबल और बैलेंस नेचर की छात्रा के रूप में सामने आई। प्रारंभ में, उसने संस्थान में इंटरनल टेस्ट में कम अंक प्राप्त किए। यह उसकी 11वीं कक्षा के दौरान की बात थी, नीट मॉक टेस्ट में उसके स्कोर में सुधार हुआ। लेकिन उसका स्कोर कितना भी कम या ज्यादा क्यों न हो सानिका ने ज्यादा देर तक कुछ भी अपने दिमाग या दिल पर नहीं रखा। सानिका ने संस्थान में होने वाले रेग्युलर टेस्ट से अपने प्रदर्शन में सुधार किया। वह पूरी उत्सुकता के साथ टेस्ट में शामिल होती थी तथा अपनी गलतियों का विश्लेषण करती और मुश्किल कॉन्सेप्ट को समझने के लिए लगातार प्रयास करती और फिर से टेस्ट देने में उत्साह के साथ आ जाती। सानिका का कहना है कि इन टेस्ट सीरीज ने मुझ पर काफी असर डाला। में कह सकती हूं कि आकाश बायजू टेस्ट डिजाइन करने में एक उत्कृष्ट संस्थान है। मेरे लिए यह सुखद आश्चर्य था कि नीट यूजी 2022 के लगभग सभी प्रश्न मेरे लिए बहुत परिचित थे, क्योंकि मैंने आकाश बायजू के अपने मॉक टेस्ट में उन्हें पहले ही हल कर लिया था। वह यह भी कहती है कि दो साल के प्रोग्राम में उनकी परीक्षा की तैयारी बहुत अधिक प्रक्रिया आधारित थी। सानिका ने बताया कि पढ़ाई के दौरान स्टडी ब्रेक के लिए वह अपनी कॉलोनी में ही अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकल जाती थी रिलैक्स और स्टेस फ्री रहने के लिए उन्हें पार्टी करना भी पसंद है। सानिका अग्रवाल को नीट में उनके उत्कृष्ट स्कोर पर बधाई देते हुए आकाश बायजू के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा कि ऐसे बहुत लोग नहीं हैं जो नीट और जेईई दोनों की एक साथ तैयारी कर सकते हैं, और उनमें से भी बहुत कम ही इन दोनों में ही इतना अच्छा स्कोर करते हैं। सानिका इसी तरह की बेहद दुर्लभ छात्रा है। मुझे खुशी है कि उसने अपने दिल से हायर एजुकेशन के लिए मेडिकल को चुना है और उसे अपने परिवार और दोस्तों का सपोर्ट प्राप्त है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आकाश बायजू में, वह सबसे सिनसीयर छात्रों में से एक के रूप में बनी रही और यह कि अपनी शैक्षणिक यात्रा के उतार चढ़ाव को ज्यादा पर्सनली न लेने का अच्छा गुण है। ये सभी कारक सानिका को वो बनाते हैं जो वो है।