नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। शनिवार को क्रूड ऑयल फिर 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया जबकि तीन-चार पहले ही ये 88 डॉलर तक गिर गए थे। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन यूपी-बिहार के शहरों में इसके दाम बदल गए हैं। यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 96.76 रुपए लीटर और डीजल 15 पैसे घटकर 89.93 रुपए लीटर पहुंच गया है। लखनऊ में आज पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ और 96.57 रुपए लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.76 रुपए लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 65 पैसे गिरकर 107.47 रुपए लीटर और डीजल 61 पैसे टूटकर 94.25 रुपए बिक रहा है।दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपए और डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.47 रुपए और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।