‘अलीबाबा दास्तान- ए-काबुल’, शो में तुनिशा शर्मा का कहना है “मैंने राजकुमारी के रूप में अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, शहजादी मरियम उनसे काफी अलग है” । इस कहानी में काफी सारा ट्विस्ट, टर्न और सरप्राइज है। जब मुझे, अलीबाबा के बारे में बारे में जानने का मौका मिला, तो मैं यह जानने के लिये बेहद उत्सुक थी कि इसमें मेरे लिये क्या है। जब मुझे मरियम का किरदार ऑफर हुआ, मैं बहुत ज्यादा खुश थी। जब मैंने यह कहानी सुनी और पढ़ी, मैं समझ चुकी थी कि मुझे मरियम ही करना था और उसके बाद फिर पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं था। मैंने एक राजकुमारी का किरदार निभाकर अपने कॅरियर की शुरूआत की। एक बार फिर मैं राजकुमारी के रूप में नजर आ रही हूं, लेकिन मरियम बहुत अलग है। वह राजकुमारी नहीं, वह एक शहजादी है।