इस महीने बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी

रोहतास जिले में करेंगे चुनावी रैली को संबोधित
पटना । ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं। मई महीने के अंत में वो रोहतास जिले के बिक्रमगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह जानकारी बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया है कि शाहाबाद इलाके में होने वाली एक बड़ी रैली के लिए बिक्रमगंज का चयन किया गया है और प्रधानमंत्री मोदी इसी मंच से देशवासियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 25 से 30 मई के बीच कभी भी हो सकता है। इसकी अंतिम तारीख अगले 4 से 5 दिनों में घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रैली केवल एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि देश की शक्ति और नेतृत्व का प्रदर्शन होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सीमा पार आतंकवाद को जवाब दिया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उसी प्रकार बिक्रमगंज की धरती से प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर जनता के बीच से हुंकार भरेंगे, जिसकी गूंज पूरी दुनिया तक पहुंचेगी। रैली की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कहा कि इस ऐतिहासिक रैली में दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी। इसके लिए सभी तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।