मेड इन इंडिया प्रोडक्ट लेकर ग्वाटेमाला जाएंगे इन्दौर के मोहम्मद नासिर –

इन्दौर । इन्दौर के छीपा बाखल में रहने वाले मोहम्मद नासिर मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला जाकर इन्दौर का गौरव बढ़ाएंगे। मोहम्मद नासिर अपनी बटिक गोंडी प्रिंट लेकर ग्वाटेमाला जाएंगे और मेड इन इंडिया के तहत अपने प्रोडक्ट की जानकारी वहाँ पर देंगे।
उल्लेखनीय है कि नासिर को उनकी हस्तकला के लिए मध्यप्रदेश शासन का राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2017 में दिया जा चुका है। अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण नासिर ने कपड़े पर बटिक प्रिंट के कार्य को बचपन से ही समझा है। उन्होंने बटिक प्रिंटिंग की बारीकियों को अपने पिता व बटिक प्रिंट के सिद्धहस्त कलाकार रहीम गुट्टी से प्रेरणा लेकर प्रारंभ किया है। नासिर अपने बटिक प्रिंट के कार्यों में रंगों के संयोजन एवं कल्पनाशीलता से कलाकृति को साकार करते हैं। उनके द्वारा बनायी गई बटिक प्रिंट के उत्कृष्ट कृतियाँ मुंबई, सूरजकुंड, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, देहरादून इत्यादि के प्रदर्शनियों में प्रदर्शित एवं विक्रय हो चुकी हैं। इनके द्वारा निर्मित बटिक शिल्प की कलाकृति पारंपरिक डिंडोरी पेंटिंग का इंडिगो डाबू प्रिंट के साथ प्रस्तुतिकरण किया गया है।
नासिर का ग्वाटेमाला में प्रदर्शन के लिए चयन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा किया गया है। उनका चयन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड में भी किया जा चुका है। नासिर 19 सितंबर से 24 सितंबर 2022 तक ग्वाटेमाला में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे।