मूसलाधार बारिश से लखनऊ में कोहराम, दीवार ढ़हने से 9 की मौत, उन्नाव में 3 मरे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उससे सटे जिले उन्नाव में मूसलाधार बारिश ने भयानक कोहराम मचाया जिसके चलते शुक्रवार की सुबह लखनऊ में बारिश की वजह से दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। दीवार गिरने से हुई मौत की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का भी ऐलान किया।
लखनऊ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और डीएम और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को आपता राहत कोष से 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने का भी निर्देश दिया। साथ ही इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिया। बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना लखनऊ के दिलकुशा इलाके की है, जहां भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई और इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
उधर, यूपी के उन्नाव में भी भारी बारिश की तबाही देखने को मिली है, जहां गुरुवार की देर रात घर की छत गिरने से दो नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक घायल हो गया। घायल की पहचान तीन बच्चों की मां के रूप में हुई है। जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके ऊम्र क्रमश: 20 साल, 4 और 6 साल हैं।
दरअसल, यूपी में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से आफत आ गई है। बारिश से दिक्कत के मद्देनजर लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 1533 एमरजेंसी सहायता के लिए उपलब्ध है, जबकि 9151055671, 9151055672, 9151055673 इन नंबरों के माध्यम से फोन करके तत्काल मदद ली जा सकती है। लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने समस्त जनपद वासियों से की अपील है और कहा है कि लखनऊ शहर में भारी वर्षा के कारण कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो तो इन नंबरों पर फ़ोन करें।