धनुष और एली अवराम की नाने वरुवेन का टीज़र हुआ रिलीज़ अपने बैक टू बैक अनाउंसमेंट के साथ लोगों की उत्सुकता को बढ़ा रही हैं। हालही में उनकी आगामी फिल्म नाने वरुवेन का टीजर लॉन्च किया गया । इस फिल्म में एली अवराम साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ नज़र आ रही हैं। फैंस को एली का लुक काफी अट्रैक्ट कर रहा है ।फिल्म में एली एक दमदार किरदार में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में एली , धनुष की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।