ज़ी टीवी शो ‘मैं हूं अपराजिता‘ लेकर आ रहे हैं। नोएडा की पृष्ठभूमि पर रचा गया यह शो अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक मां का सफर है, जिनकी तीन बेटियां हैं, जिन्हें वो जिं़दगी के उतार-चढ़ाव भरे सफर के लिए तैयार कर रही हैं।
जहां मानव गोहिल अपराजिता के पूर्व पति अक्षय का रोल निभाते नजर आएंगे, वहीं श्वेता गुलाटी उनकी दूसरी पत्नी मोहिनी सिंह के रोल में दिखाई देंगी। मोहिनी बड़ी चालाक और बड़बोली औरत है। वो अपने गुमान में रहती हैं और उसका स्वभाव ऐसा है कि वो सबको कंट्रोल में रखना चाहती है। उसका मानना है कि जो चीज भी उसकी है, वो उसी की होनी चाहिए। वो एक अनाथ है, जिसका कभी कोई परिवार नहीं रहा है, लेकिन उसने हमेशा खुद का एक परिवार चाहा है। मोहिनी का मकसद अपराजिता की छवि खराब करना है ताकि वो यह साबित कर सके कि वो हमेशा से अक्षय के लिए एक सही चुनाव थी।