हाल ही में इंडियन आइडल के 13वें सीज़न का प्रीमियर किया। हिमेश रेशमिया ने इस शो, इसके कंटेस्टेंट्स, अपने को-जजेस और इससे जुड़ी बहुत-सी बातों पर दिल खोलकर चर्चा करते हुए कहामैं दावे से कह सकता हूं कि यह शो पिछली बार जैसा ही मनोरंजक होगा, क्योंकि हमें देश भर से बड़ी तादाद में टैलेंट मिले हैं। इन दिनों कंटेस्टेंट्स जिस तरह से गा रहे हैं, वो वाकई होश उड़ा देने वाला है। इस बार ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस में हमें गज़ब का रिस्पाॅन्स मिला।
मैं जज के रूप में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हूं। इसकी बजाय, मैं सिंगर्स को प्रेरित करने और उनका हौसला बढ़ाने में यकीन रखता हूं। मैं हमेशा खुद को कंटेस्टेंट्स से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं और इस सफर का हिस्सा बनने में यकीन रखता हूं।
इंडियन आइडल एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है, जो बहुत कुछ सिखाता है और साथ ही प्रेरित भी करता है। तीसरी बार इस शो को जज करना कमाल का एहसास है, क्योंकि इससे हमें भी अपने दर्शकों और फैंस से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्हीं की बदौलत आज हम यहां हैं। इस बार यह टैलेंट जबर्दस्त है, जो ऐतिहासिक साबित होगा।