फाल्गुनी पाठक मचाएंगी धूम

 इंडियन आइडल 13 वीकेंड सभी के लिए बड़ा मजेदार और मनोरंजक होगा, जहां गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक सभी कंटेस्टेंट्स के साथ नवरात्रि मनाती नजर आएंगी। यह नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के लिए भी एक यादगार शाम होगी, जो इस शो में टॉप 15 कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का मजा लेंगे।

इस शाम को यादगार बनाते हुए कंटेस्टेंट्स कुछ मसालेदार और प्यारी हंसी-मजाक में भी शामिल होंगे। नवरात्रि की जल्दी शुरुआत करते हुए सिंगर फाल्गुनी पाठक मंच पर धूम मचा देंगी, जहां वो एपिसोड से पहले कंटेस्टेंट्स और जजों के साथ गरबा की धुन पर नाचेंगी।