जीवन को जीना

दृढ़ संकल्प की कमी, अक्षमता -अज्ञानता

जीवन में इन कारणों से होती असफलता

जब हो जाती कमी,लक्ष्य के प्रति उत्साह में

होते असफल तथा देने लगते दोष दूसरों में

आत्मविश्वास के साथ ऊंचे लक्ष्य करना तय

निश्चित सत्यनिष्ठ नर की जीत,बनता अक्षय

हर हाल में रखनी चाहिए भाषा में सभ्यता

जीवन में नहीं मिलेगा दुख, बढ़ेगी मान्यता।

तनाव में रहकर कभी कुछ प्राप्त नहीं होता

हंसी – खुशी से इस जीवन को जीया जाता

आनंद मोहन मिश्र

अरुणाचल प्रदेश

9436870174