सौम्या नारद “जैन श्री” उपाधि से सम्मानित

इंदौर। विगत दिनों इंदौर के रविंद्र नाट्यगृह में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ जैन फ़ोरम्स इंदौर द्वारा जैन मुनि आदित्य सागर जी महाराज एवं श्वेताम्बर मुनि संघ के सानिध्य में दिगम्बर एवं श्वेताम्बर जैन समाज इंदौर के गणमान्य पदाधिकारिओं द्वारा पर्युषण के दौरान 10 उपवास से ज्यादा उपवास करने वाले समाजजनों को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में 10 उपवास की तप साधना करने पर कुमारी सौम्या नारद का सम्मान करते हुये उन्हें जैन श्री की उपाधि से अलंकृत किया गया।