इन्दौर । इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में विजया दशमी पर चिकमंगलूर चौराहे पर साई बाबा का 104 वां महानिर्वाण महोत्सव साई बाबा का पूजन व महाआरती कर मनाया गया। साई बाबा महानिर्वाण महोत्सव पर हुए इस कार्यकम से हजारों की संख्या में रहवासियों के साथ साई भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। अलसुबह हुए कार्यक्रम की शुरुआत पंडित महेश शर्मा द्वारा वेदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई। वही इसके पश्चात् सभी साई भक्तो ने बाबा का पूजन व् महाआरती कर प्रसादी का वितरण भी किया।
इन्दौर शहर साई भक्त सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, अभिनव शुक्ला ने बताया की साई बाबा का 104 वा समाधि महोत्सव के तहत चिकमंगलूर चौराहे पर यह आयोजन किया गया था। प्रतिवर्ष होने वाले इस महानिर्वाण महोत्सव में बड़ी संख्या में साई भक्त शामिल थे। साई बाबा के पूजन व महाआरती के लिए पुरे चिकमंगलूर चौराहे को दीपो से रोशन किया गया था। वही साई बाबा की अस्थाई प्रतिमा की स्थापना कर पूजन व् महाआरती की गई। साई बाबा का 104 वा महानिर्वाण महोत्सव पर हुए कार्यक्रम में पूरा चिकमंगलूर चौराहा लोभान की खुशबु से महक उठा। वही साई भक्तो ने इस अवसर पर नगरवासियों के सहयोग और सफाई मित्रों की मेहनत से लगा स्वच्छता का छक्का पर सभी को बधाई भी दी। चिकमंगलूर चौराहे पर प्रतिकात्मक रूप से तैयार किया साई बाबा का मन्दिर भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। 104 वां निर्वाण महोत्सव में विजयसिंह परिहार, जगदीश प्रसाद गोयल, सतीश बंसल, गोविंद वर्मा, पं. महेश शर्मा, कमल पाठक, देशराज राठौर, शरद स्नेही, राधेश्याम आर्य, रमेश घाटे, सुनीता शुक्ला, मधु तोमर, मंजुला शर्मा, संतोष पाठक सहित हजारों सांई भक्त शामिल हुए थे।