:: महापौर पुष्यमित्र भार्गव की शहर के व्यायामशाला, अखाडा प्रबंधक व पहलवानों के साथ बैठक ::
:: महापौर कुश्ती प्रतियोगिता के लिये बजट में किया प्रावधान ::
इन्दौर । इन्दौर में अब कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए ओलम्पिक के स्तर के पहलवान तैयार होंंगे, इसके लिए नगर निगम अब मेट की कुश्ती को बढ़ावा देगा। साथ ही महापौर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी अपना बजट बढ़ाएगा। निगम के इन प्रयासों से कुश्ती खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाऍं मिल सकेगी।
यह जानकारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न अखाडा प्रबंधक व पहलवानों के साथ चर्चा के दौरान दी गई। इन्दौर शहर के पहलवानों को मेट कुश्ती पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता को बढावा देने के लिए ‘महापौर कुश्ती प्रतियोगिता’ के आयोजन को लेकर महापौर सभाकक्ष में हुई बैठक में निगम के सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, मानसिंह पहलवान, राधेश्याम पहलवान, नारायणसिंह पहलवान, गणेश यादव पहलवान, रमेश मिस्त्री पहलवान के साथ ही शहर के विभिन्न व्यायमशाला, अखाडा प्रबंधक के प्रतिनिधि व पहलवान उपस्थित थे। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब वे छोटे थे, तो अखबारो में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के बारे में पढ़ा करते थे, उन्होने देखा कि अन्य खेलों की तरह ही इन्दौर में कुश्ती व शस्त्री कला के लिये बडी संख्या में पहलवान व खिलाड़ी है, जो मिट्टी में कुश्ती दंगल करते है। लेकिन समय बदल गया है अब मेट पर कुश्ती का चलन है, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेट पर कुश्ती खेली जाती है। महापौर भार्गव ने कहा कि इन्दौर जिस प्रकार से स्वच्छता में लगातार ख्याती प्राप्त कर रह है, उसी प्रकार से कुश्ती के क्षेत्र में भी अपनी अलग एक पहचान बनाये, इसके लिये जरूरी है कि इन्दौर के पहलवान ओलम्पिक में मेडल लाने की तैयारी करें और मेट पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जावें।
सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों का कुश्ती से बहुत पुराना संबंध है और इसलिये महापौर की अनुशंसा पर इन्दौर नगर निगम द्वारा महापौर केशरी कुश्ती प्रतियोगिता के लिये निगम के बजट में 25 लाख का प्रावधान किया गया है। पहाडिया ने कहा कि हमारा प्रयास है रहेगा कि अगले वित्तीय वर्ष में इस बजट मद को और बढ़ाये। मिट्टी व मेट पर कुश्ती प्रतियोगिताऐं के आयोजन अधिक से अधिक हो, ताकि इन्दौर के पहलवानों को देश व विदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिये तैयार किया जा सकें।