सेंसेक्स 137 अंक गिरकर 57,782, निफ्टी 17,132 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट देखी गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 137.84 अंक गिरकर 57,782.13 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 52.75 अंक गिरकर 17,132.95 पर था। निफ्टी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स में मजबूती थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 684.64 अंक उछलकर 57,919.97 पर, जबकि निफ्टी 171.35 अंक चढ़कर 17,185.70 पर बंद हुआ था। निवेशकों ने शुरुआत से ही टाटा स्टील, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ड्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और अपोलो हास्पिटल जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली शुरू कर दी। इससे ये स्टॉक कमजोर होकर नीचे आ गए। इसके विपरीत निवेशकों ने एक्सिस बैंक, बजाज आटो, इंडसंड बैंक, इंफोसिस और अडानी पोर्ट जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया। आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है।
अगर सेक्टरवार देखें तो निफ्टी बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक ने सुबह हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। निफ्टी मेटल के इंडेक्स में आज सुबह ही एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट शुरू हुई थी। बाजार में लगातार गिरावट की वजह से वोलाटिलिटी इंडेक्स भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा जो सोमवार को 4 फीसदी उछल गया है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,011.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।