नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराएगी : पीएम मोदी

अहमदाबाद | दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के निकट अडालज स्थित त्रिमंदि में मिशन स्कूल ऑफ एक्सेलन्स का प्रारंभ कराते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराएगी| उन्होंने कहा कि गुजरात का मिशन स्कूल ऑफ एक्सेलन्स एक महत्वपूर्ण कदम होगा| बीते दो दशकों में गुजरात के शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है| 20 साल पहले 100 में से 20 बच्चे स्कूल नहीं जाते थे और जो जाते थे उनमें से ज्यादातर 8वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ देते थे| बेटियों की स्थिति और खराब थी और उन्हें स्कूल भेजा नहीं जाता था| आदिवासी क्षेत्रों में सायंस पढ़ाया नहीं जाता था| पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2003 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने शाला प्रवेशोत्सव अभियान शुरू किया और उस वक्त आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में गया| खासकर जिन गांवों में शिक्षा कम थी वहां के अभिभावकों से उनकी बेटियों को पढ़ाने का अनुरोध किया था| उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की ऊंगली पकड़ कर स्कूल ले गया था आज उन बच्चों के दर्शन किए हैं| ऐसे बच्चों के माता-पिता को वंदन जिन्होंने उस वक्त मेरे अनुरोध को स्वीकार किया और अपने बच्चों को स्कूल भेजा| पीएम मोदी ने कहा कि दो दशक में गुजरात में सवा लाख से अधिक नए क्लास रूम बने हैं| 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की| शाला प्रवेशोत्सव के दौरान गांव गांव जाकर सभी से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया| हमने शिक्षा की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया| शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही हमने गुणोत्सव की भी शुरुआत की थी| जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों का आंकलन किया जाता था| पूरी सरकारी मशीनरी तीन दिन राज्य के गांव गांव जाती थी| प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात ने शिक्षा क्षेत्र में अनेक प्रयोग किए हैं| शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग करना गुजरात के डीएनए में है| गुजरात का शिक्षा मॉडल देश में आदर्श बना है| गुजरात की 15 हजार स्कूलों में टीवी पहुंचे हैं| आज गुजरात में 1 करोड़ से भी अधिक विद्यार्थी और 4 लाख शिक्षकों का ऑनलाइन अटेडन्स होता है| इस अभियान के तहत स्कूलों में 50 हजार क्लास रूम, 1 लाख स्मार्ट क्लास रूम को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया जाएग| ऐसी आधुनिक स्कूलें विद्यार्थियों की प्रत्येक जरूरतें पूरा करेंगी| ऐसे बदलाव के लिए केन्द्र सरकार प्रोत्साहन देती है| उन्होंने कहा कि देश में 14 हजार पीएमश्री स्कूल शुरू किए जाएंगे जिसमें कोडिंग और रोबोटिक्स की सभी सुविधाएं और शिक्षा बच्चों को दी जाएगी| इस योजना पर सरकार रु. 27 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे| बच्चों को अपनी ही भाषा में बेहतर शिक्षा मिलेगी| पीएम मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराएगी| भारतीय भाषाओं में पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है| गुजरात के पास बहुत बड़ा अवसर है| पीएम मोदी ने कहा कि हमने इंटरनेट की पहली से लेकर फोर जी तक सेवाओं का उपयोग किया है और अब देश में 5जी बड़ा परिवर्तन करने वाला है| आज 5जी स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़ते हुए हमारी शिक्षा व्यवस्था को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा| अब वर्च्युअल रियालिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत भी स्कूलों में अनुभव की जा सकेगी|