कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में भारी बहुमत से जीते मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर ने दी बधाई

-पार्टी के 136 साल के इतिहास में छठी बार मतदान के माध्यम से किया गया कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भारी बहुमत से जीत गए हैं। उन्हें कुल 7897 वोट मिले, जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को लगभग 1000 वोट मिले जबकि 416 वोट खारिज कर दिए गए। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुई मतगणना में मल्लिकार्जुन खड़गे को शशि थरूर की तुलना में 8 गुना ज्यादा वोट मिले। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस का नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गए। नई दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
अध्यक्ष पद के पराजित प्रत्याशी शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और कहा है कि वे पार्टी को मजबूत करने में उन्हें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार आज शुरू हो गया है।
थरूर ने कहा ‘अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा। कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान-बड़ी जिम्मेदारी की बात है। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई देता हूं। थरूर ने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी धन्यवाद देता हूं।
इससे पहले, कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना बुधवार सुबह निर्धारित समय 10 बजे के कुछ देर बाद लगभग 10।20 बजे शुरू हुई। इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य चुनावी एजेंट मौजूद थे। खड़गे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मौजूद थे। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश में खड़गे निर्वाचित होने के बाद कहा कि मुझे आगे क्या करना है यह अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे को देखना है। पार्टी में मेरी भूमिका क्या होगी वह भी वही तय करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस है जिसने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके अंदर चुनाव आयोग है और जिसके मुखिया टीएन शेषन की तरह के व्यक्ति हैं।