बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्‍त

बेंगलुरु । मानसून विदाई के बाद भी कर्नाटक की राजधानी और आईटी शहर बेंगलुरु में भारी बारिश ने कोहराम मचाया है। बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के मैजेस्टिक इलाके में दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से समीप में पार्क कई वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गए। लगातार तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई। इसके कारण सामान्‍य जीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया। बेंगलुरु को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) पहले ही येलो अलर्ट जारी कर चुका है। पूर्व चेतावनी के अनुसार ही शहर में मूसलाधार बारिश हुई।
आईएमडी की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में बेंगलुरु में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्‍यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। सुबह में आर्द्रता 60 से 89 फीसद के बीच और दोपहर को 26 से 48 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो बेंगलुरु में आने वाले समय में मौसम का मिजाज फिलहाल तल्‍ख ही रहने की संभावना है।
बेंगलुरु में सोमवार को भी झमाझम रही। अभी उस दिन का पानी भी अभी शहर से नहीं निकला है। उससे पहले ही बुधवार को भी शहर में तेज बारिश हो गई, जिससे हालात और खराब हो गई। शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को कई आईटी पेशेवर को ट्रैक्‍टर पर सवार होकर ऑफिस जाना पड़ा। मूसलाधार बारिश के कारण एचएएल के पास स्थित यमलपुर का इलाका पानी में डूब गया। ज्ञात हो कि जुलाई महीने में कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हुई थी। इससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा था। बेंगलुरु में शहरवासियों को कई दिनों तक घरों में कैद होकर रहना पड़ा था। हालात को देखते हुए मुख्‍यमंत्री बोम्‍मई ने केंद्र से वित्‍तीय मदद की मांग की थी।