प्रापर्टी एक्सपो-2022 को मिल रहा है नागरिकों का अभूतपूर्व समर्थन – महापौर श्रीमती राय

अपनी छत का सपना साकार करने हेतु हजारों की संख्या में नागरिक पहुंच रहे है एम.व्ही.एम मैदान,
विधायक श्रीमती कृष्णा गौर भी पहुंची एक्सपो में
एक्सपो में दो दिवस में 2500 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न
आवासीय एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठों के संबंध में प्राप्त की जानकारी
भोपाल । नगर निगम, भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रापर्टी एक्सपो-2022 में शहर के नागरिकों ने जो समर्थन और रूझान दिखाया है वह अभूतपूर्व है और उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। महापौर श्रीमती मालती राय ने एक्सपो स्थल का जायजा लेते हुए यह विचार व्यक्त किए। इस दौरान एक्सपो में गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर भी पहुंची और उन्होंने महापौर श्रीमती राय के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया साथ ही निगम की प्रापर्टियों, बैंकर्स व स्वसहायता समूहों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और स्वसहायता समूहों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा और व्यंजनों को भी चखा। एक्सपो में भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महिला मोर्चे की अध्यक्ष सुश्री माया नरवलिया, पूर्व परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, चिकित्सा क्षेत्र की अनेक हस्तियां डॉ.मनीष, डॉ.हजेला, डॉ.राकेश शर्मा, राहुल खरे, बिल्डर राकेश अग्रवाल आदि भी पहुंचे। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यति, अशोक वाणी, आनन्द अग्रवाल, मनोज राठौर, जीतेन्द्र शुक्ला, आर.के.सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान व बाबूलाल यादव सहित अन्य पार्षद व निगम अधिकारी भी मौजूद थे।
एक्सपो में निगम द्वारा बनाई गई अथवा निमार्णाधीन आवासीय व व्यवसायिक सम्पत्तियों एवं रिक्त भूमियों के संबंध में जानकारी लेने हेतु गुरूवार को 1465 नागरिक पहुंचे और उन्होंने सम्पत्तियों और बैंक ऋण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अपना पंजीयन भी कराया। इस प्रकार दो दिवस में 2500 से अधिक नागरिकों ने एक्सपो में पहुंचकर निगम के व्यवसायिक व आवासीय परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
एक्सपो में राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 80 प्रशिक्षणार्थियों को महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी सहित महापौर परिषद के सदस्यों व पार्षदगण द्वारा प्रमाण पत्र व विभिन्न कम्पनियों के प्लेसमेंट लेटर भी प्रदान किये गये।
नगर निगम, भोपाल द्वारा जनता के लिए न सिर्फ सड़क, नाली, पानी आदि की व्यवस्था की जाती है बल्कि वह अपने शहर के नागरिकों के लिए छत की व्यवस्था तथा रोजगार के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर दुकाने आदि बनाने व उनके क्रय करने का कार्य भी करती है और यह प्रक्रिया निगम द्वारा वर्षों से की जा रही है। इसी की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु नगर निगम द्वारा स्थानीय एम.व्ही.एम. ग्राउंड पर बुधवार से प्रापर्टी एक्सपो-2022 का आयोजन किया है। तीन दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने पहुंचकर निगम की आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों एवं भूखण्डों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और बैंकों के स्टॉलों से ऋण प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। प्रापर्टी एक्सपो में गुरूवार को महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर सहित अन्य महापौर परिषद के सदस्यों व पार्षदगण तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी एक्सपो के स्टॉलों पर जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने एक्सपो में आने वाले नागरिकों से भी चर्चा की और निगम के आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों को क्रय करने हेतु प्रेरित भी किया। एक्सपो में आने वाले अतिथियों व नागरिकों ने शासन की योजनाओं की जानकारी संबंधी गैलरी का भी अवलोकन किया और स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर उत्पादों को भी देखा और व्यंजनों का स्वाद भी लिया।