:: आरोपी ने अपना मोबाइल भी फार्मेट कर लिया ::
इन्दौर । चर्चित टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या केस में इन्दौर पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी और वैशाली के पड़ोसी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिले वैशाली के सुसाइड नोट में इस बात का खुलासा हुआ था कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा वैशाली को पिछले ढाई सालों से टॉर्चर कर रहे थे, जिसकी वजह से ही तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। इन्दौर पुलिस ने राहुल के गिरफ्तार होने की जानकारी साझा करते बताया कि वैशाली ठक्कर ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।निधन के बाद वैशाली के कई करीबी दोस्तों ने भी राहुल का नाम लेकर बड़े खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल शादीशुदा हैं लेकिन वो एक्ट्रेस को कई सालों से परेशान कर रहा था जिसका पता उसकी पत्नी को भी था। वैशाली ने सुसाइड नोट में साफ लिखा था कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा उसे परेशान कर रहे थे और मेंटल रूप से टॉर्चर भी करते थे। एक्ट्रेस ने अपने आखिरी शब्दों में उनको सजा दिलाने की बात भी कही थी। ज्ञात हो कि सुसाइड नोट का सच उजागर होने के बाद से ही आरोपी दिशा और राहुल दोनों ही फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस की ओर से लुकआउट जारी कर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल नवलानी ने अपने मोबाइल का पूरा डाटा डिलीट कर उसे फार्मेट कर दिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को कहा है कि वह वैशाली से शादी करना चाहता था, लेकिन पत्नी ऐसा नहीं होने देना चाहती थी। इसी बात को लेकर पत्नी उसे छोडक़र मायके भी चली गई थी। राहुल ने योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया, ताकि उसके द्वारा वैशाली के मंगेतर को किए गए मैसेज की डिटेल पुलिस को पता नहीं चले। पुलिस राहुल के मोबाइल का डाटा फिर से रिकवर करने की बात कह रही है।