उम्मीदों के मुताबिक ओपनिंग नहीं ले सकी फिल्म थैंक गॉड

-फिल्म ने पहले दिन10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया
मुंबई । बालीवुड एक्टर अजय देवगन की दीवाली पर रिलीज हुई फिल्म थैंक गॉड उम्मीदों के मुताबिक ओपनिंग नहीं ले सकी। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के पूर्वानुमानों को मानें तो फिल्म ने पहले दिन लगभग 10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसमें अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने भी काम किया है। कोई और फिल्म या मौका होता तो यह ओपनिंग खराब नहीं है।
मगर, छुट्टियों और अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा के स्टारडम के मद्देनजर थैंक गॉड की यह ओपनिंग हल्की लगती है। दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्मों से अक्सर बड़े धमाकों की उम्मीद रहती है। दिवाली जैसे मौकों के लिए यह जॉनर परफेक्ट माना जाता है और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े उठाकर देखें तो इस जॉनर की फिल्में अच्छा प्रदर्शन भी करती रही हैं। अगर, अजय देवगन की ही दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों के आंकड़े देखें तो उनकी ओपनिंग मिली-जुली रही है। 2017 में दिवाली के मौके पर आयी गोलमाल अगेन ने 30 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग ली थी। इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंचा था। अजय की यह पहली फिल्म थी, जिसने डबल सेंचुरी लगायी हो। 2016 में रिलीज हुई शिवाय की ओपनिंग तकरीबन 10 करोड़ रही थी, जितनी थैंक गॉड की बतायी जा रही है। हालांकि, शिवाय एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी और अजय ने इसका निर्देशन खुद किया था।
थैंक गॉड की तुलना इस साल रिलीज हुई अजय की दूसरी फिल्मों से करें तो थैंक गॉड बेहतर रही है। इससे पहले रनवे 34 अप्रैल में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्माण-निर्देशन अजय ने ही किया। रनवे 34 को महज 3.50 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद फिल्म को काफी पसंद किया गया था।थैंक गॉड का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है, जो इश्क, धमाल और मस्ती जैसी सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। थैंक गॉड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।