नई दिल्ली । डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि कई मरीजों में वेक्टर जनित डेंगू के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। मरीजों के लीवर काम करना बंद कर दे रहे हैं और उनमें कैपिलरी लीक की भी समस्या देखी जा रही है। मंगरवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में दिल्ली के अंदर 900 से ज्यादा डेंगू के मामले आए। बढ़ते मामलों के कारण इस साल डेंगू के लगभर 1876 मामले सामने आए हैं। 19 अक्टूबर तक 939 मामले रिकॉर्ड किये गए जो इस साल आए कुल डेंगू के मामलों का लगभग 50 प्रतिशत है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आंकड़ों को देख रही है। मामले बढ़े हैं लेकिन किसी की जान नहीं गई है। होली फैमिली हॉस्पिटल ओखला के आईसीयू विभाग के हेड डॉ. सुमित रे ने बताया कि, उनके यहां हॉस्पिटल में 37 डेंगू के मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा,” औसतन हर दिन 6 से 10 मरीज भर्ती हो रहे हैं। मरीजों के गंभीर लक्षण देखने को मिल रहे हैं जैसे; उनके लीवर काम करना बंद कर दे रहे हैं और कैपिलरी लीकेज की भी समस्या देखने को मिल रही है। ये मरीज कम उम्र के हैं, 20-40 साल के मरीजों में यह समस्या देखने को मिल रही है ” कारणों के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉ. रे ने कहा कि मरीजों में इस तरह की समस्याएं खराब इम्यूनिटी रिस्पॉंस के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि,” 90 प्रतिशत लोगों में इम्यून रिस्पॉंस बैलेंस होता है लेकिन कुछ मामलों मे यह ज्यादा रिस्पॉंस या कम रिस्पॉंस करता है। दोनो ही स्थितियां मरीज के लिए ठीक नहीं होती हैं। उन्होंन बताया कि,”इस एज ग्रुप (20-40 साल) में ज्यादा समस्याएं इसलिए भी देखने को मिल रही हैं क्योंकि काम करने के सिलसिले में इस उम्र के लोग ज्यादातर घर से बाहर रहते हैं और बुजुर्गों में ऐसी समस्या देखने को नहीं मिल रही क्योंकि वो ज्यादातर घर में रहते हैं।” गुरुग्राम की मेदांता हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर डायरेक्टर डॉ.सुशीला कटारिया ने बताया कि, आखिरी तीन सप्ताह से वो औसतन 10 मरीज देख रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में इस नंबर में कमी देखने को मिल सकती है।