इन्दौर । कलेक्टर के आदेशानुसार इन्दौर जिले में अवैध मदिरा बेचने वालों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश राठौर के निर्देशन एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अवधेश पांडे, दिलीप खंडाते एवं लखन लाल ठाकुर के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ महू अ, महू ब, राजमोहल्ला एवं सांवेर की संयुक्त टीम के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। टीम द्वारा महू के ग्राम बंजारी, संजय जलाशय पीथमपुर, भोंडीया नाला व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। कार्यवाही में कुल 10 छापों में 8 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमें आज की कार्यवाही में 125 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 500 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 75 हजार रुपए है।
उमेश/पीएम/29 अक्टूबर 2022