भोपाल । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत जिले में रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ” एक जिला एक उत्पाद” को प्रमुखता के साथ विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत भोपाल में 10 नंबर मार्केट स्थित “राग भोपाली” में जरी जरदोजी एवं जूट उत्पाद का स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह ने एक जिला एक उत्पाद की ब्रांडिंग के बारे में जानकारी दी।
जिले में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत भोपाल जिले की जरी जरदोजी एवं जूट उत्पाद को शामिल किया गया है। इस अवसर पर शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, प्रधानमंत्री मुद्रा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र एवं चैक प्रदान किए गए।
इस दौरान प्रिटिंग प्रेस के लिए श्रीमती रीना वैध्य को 25 लाख रूपए, टेंट हाउस के लिए विकास राजपूत को 5 लाख, कपड़ा निर्माण के लिए विवेक कुमार 4 लाख 98 हजार, पानीपूरी स्टाल के लिए मोनू प्रजापति को 20 हजार, हार्डवेयर एवं प्लायवुड शॉप के लिए सामंदर सिंह को 5 लाख 42 हजार, बुटीक के लिए श्रीमती शाहवर वहीद को 7 लाख 84 हजार, आर्टिफिशियल ज्वैलरी के लिए श्रीमती श्यामली दास को 10 लाख, पैकेजिंग यूनिट के लिए महेन्द्र माहेश्वरी को 10 लाख, रेडिमेड गारमेड के लिए अंकुश अहिरवार को 5 लाख 50 हजार, आयल लुबिकेंट्स एंड ऑटो पार्टस के लिए नंदनी मालवीय को 10 लाख, फोटोग्राफी स्टूडियों के लिए दीपक बैरागी को 7 लाख और जेरॉक्स सेंटर के लिए अलका पटेरिया को 2 लाख 70 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि ओडीओपी के प्रचार के लिए जिला मुख्यालय में सेमिनार, प्रशिक्षण, गतिविधियां की जा रही हैं जिसमें उत्पादों की मार्केटिंग कैसे की जाए और छोटे-छोटे उद्यमियों तथा छोटे उत्पादकों द्वारा निर्यात को कैसे बढ़ावा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में जीएम डीआईसी कैलाश मानेकर, डीपीसी, एनआरएलएम श्रीमती रेखा पाण्डेय एवं भोपाल जिले की स्व-सहायता समूह की दीदीयां एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअली सुना।