ऊर्जा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला स्तरीय विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन –

इन्दौर । प्रकृति में सीमित मात्रा में संसाधनों की उपलब्धता और लगातार तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बीच ऊर्जा, जल, वायु व वन्य पर्यावरण का संरक्षण मानव अस्तित्व के लिए एक अनिवार्य पहलू है। समय रहते इस संबंध में प्रयास किए जाए, तो भविष्य की आने वाली पीढ़ी को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के आयोजनों के तहत् जिला प्रशासन के आह्वान पर एम.के.एच.एस.गुजराती कन्या महाविद्यालय की मेजबानी में जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण की जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर किया। पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विभिन्न नारों का उद्घोष करती रैली महारानी रोड़ से प्रारंभ होकर रानीपुरा, मृगनयनी एम्पोरियम, एम.जी.रोड़, कोठारी मार्केट, जिला न्यायालय होते हुए गांधी हॉल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर इन्दौर के विभिन्न शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के विधार्थियों, एन.एस.एस.के स्वयंसेवक, एन.सी.सी. कैडेट्स ने सहभागिता की। पर्यावरण संरक्षण की जनजागरूकता रैली में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मनोहर दास सोमानी, जिला अधिकारी ऊर्जा विकास निगम डॉ. अशोक गुप्ता, जिला प्रशासन के अधिकारी, एम.के.एच.एस. गुजराती कन्या महाविद्यालय के शैक्षणिक एव गैर शैक्षणिक स्टाफ सहित 800 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। गुजराती कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंघल के निर्देशन में रैली का सफल आयोजन हुआ। अंत में सभी सहभागियों का आभार राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मीना बल्दवा ने माना।