शेयर बाजार तेजी के साथ बंद

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ ही बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 61,000 अंक से आगे निकल गया। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही वाहन, ऊर्जा और धातु शेयरों में अच्छी खरीददारी के कारण आया है। वहीं अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से और विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित
बीएसई आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक करीब 0.39 फीसदी ऊपर आकर 61,185.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.44 फीसदी ऊपर आया। वहीं इसके अलावा टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और पावरग्रिड के शेयर भी उछले हैं।
वहीं इसके विपरीत एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और टाइटन के शेयर गिरे हैं। इनमें 2.37 फीसदी तक की गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर लाभ में रहे। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.65 अंक करीब 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 18,202.80 अंक पर बंद हुआ।
वहीं एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ के साथ ही उछला है। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त रही। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.19 फीसदी नीचे आकर 98.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार को स्पष्ट दिशा का इंतजार है। हालांकि, यह लाभ में बंद हुआ। दवा कंपनियों के शेयरों में नुकसान की भरपाई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वाहन और धातु शेयरों में खरीददारी से हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चीन में कोविड पाबंदियों के हटने की अफवाह और अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों से भी बाजार को समर्थन मिला है। हालांकि, निवेशकों को बाजार की दिशा के लिये अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों की प्रतीक्षा है। इसका कारण कंपनियों के तिमाही परिणामों के बाद घरेलू स्तर पर स्पष्ट रुख का अभाव है।’’