इन्दौर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शाम खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर चन्द्रग्रहण के बाद मंदिर परिसर स्थित सभी देवालयों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नई ध्वजा चढ़ाने के लिए पूजन किया और गणेशजी को भक्त मंडल की ओर से 5100 मोदको का भोग समर्पित किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरविंद बागड़ी ने बताया की मंदिर के पुजारी पं. मोहन एवं पं.आलोक भट्ट के निर्देशन में कमलनाथ ने पूजा-अर्चना की और राज्य में शांति, सद्भाव एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कमलनाथ ने परिसर स्थित सभी देवालयों में नई ध्वजा चढ़ाने के लिए वस्त्र भी भेंट किए और उनकी पूजा-अर्चना भी की उन्होंने पूजा के बाद सभी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और संयोजक बागड़ी को शाबाशी देते हुए सुंदर व्यवस्था के लिए धन्यवाद भी दिया। अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन भी उपस्थित थे।