इन्दौर । इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति द्वारा सांई पदयात्रा महोत्सव इस वर्ष 13 दिवसीय रहेगा। यह 13 दिवसीय पदयात्रा में सभी सांई भक्तों के साथ-साथ महू, देपालपुर, राऊ, नागदा, उज्जैन के भक्त भी बड़ी संख्या में पदयात्रा में शामिल होंगे।
इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, प्रकाश तोमर एवं राजेंद्र गर्ग ने बताया कि सांई भक्तों द्वारा इस पदयात्रा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बैठकों का दौर और पंजीयन का क्रम जारी है। प्रतिदिन सांई भक्तों का संस्था द्वारा इस पदयात्रा में जाने हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित 13 दिवसीय सांई पदयात्रा महोत्सव इस वर्ष 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसकी शुरूआत सांई भक्तों द्वारा विशाल शोभायात्रा के साथ की जाएगी। सांई भक्तों एवं समिति के सदस्यों द्वारा पदयात्रा की तैयारियां व रूपरेखा तैयार की जा रही है।
:: 13 दिवसीय रहेगी पदयात्रा ::
इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति से गोविंद वर्मा एवं सतीश बंसल ने बताया कि इन्दौर से शिर्डी पदयात्रा महोत्सव 13 दिवसीय रहेगा। जिसकी शुरूआत भव्य शोभायात्रा के साथ की जाएगी। 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित इस पदयात्रा में सभी सांई भक्त इन्दौर से शिर्डी तक के मार्ग में मानव सेवा कार्य भी करेंगे।
:: कार्यालय से वितरण होंगे फार्म ::
इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के लिए सांई भक्तों ने पंजीयन शुरू करा दिया है। 13 दिवसीय इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए सभी सांई भक्तों का रजिस्ट्रेशन कार्यालय से किया जा रहा है। समिति द्वारा सांई भक्तों की सुविधानुसार चिकमंगलूर स्थित कार्यालय से फार्म प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।