कृषि अधिकारियों ने निजी विक्रेताओं से किसानों को वितरित कराया उर्वरक

जबलपुर । कृषि अधिकारियों ने गत दिवस सिहोरा अनुविभाग के अंतर्गत कई निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुष ट्रेडर्स खितौला से ३५ किसानों को तथा अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा से १८ किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर यूरिया एवं डीएपी का वितरण कराया गया। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एस.के. निगम के अनुसार अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटैल एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एस.राठौर द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान शिकायतों के आधार पर खितौला स्थित श्री सिद्धि विनायक ट्रेडर्स, गोसलपुर स्थित साहू ब्रदर्स एवं मझगवां स्थित साहू कृषि केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया गया तथा इन प्रतिष्ठानों में यूरिया एवं डीएपी के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ इन्हें मूल्य सूची का प्रदर्शन तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरकों का विक्रय करने के निर्देश दिये गये। कृषि अधिकारियों ने किसानों से भी आग्रह किया गया है कि यदि कोई व्यापारी अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय करता है तो इसकी शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को उनके मोबाइल नम्बर ९९२६३८३१३८ पर करें।