सोने और चांदी की तेज शुरुआत

नई दिल्‍ली । सोने और चांदी में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आया उछाल अब नहीं रहा है। भारतीय वायदा बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला। वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी में शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी और पर 0.23 फीसदी बढ़त रही है।
वायदा बाजार में सोने की कीमतें 34 रुपये बढ़कर 52,368 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी हैं। सोना आज 52,318 रुपये पर पर खुला। इसके बाद यह 52,384 रुपये तक पहुंच गया। इसके कुछ समय बाद ही यह गिरकर 52,368 रुपये पर पहुंच गया। वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी की कीमतों में उछाल रहा। चांदी सुबह 61,619 रुपये पर खुली थी। बाद में यह 139 रुपये बढ़कर 61,710 रुपये पहुंच गयी है।
वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है. सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.27 फीसदी गिरकर 1,765.62 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज गिरा है। चांदी का हाजिर भाव 0.44 फीसदी नीच आकर 21.06 डॉलर प्रति औंस हो गया है।