उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कीमतें गिरीं , हिमाचल में बढ़ीं
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी आई है। इसके के साथ ही ब्रेंट क्रूड 0.75 डॉलर (0.78 फीसदी) उछलकर 96.74 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 0.70 डॉलर (0.79 फीसदी) पहुंच गया है। वहीं देश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है। वहीं कुछ राज्यों में इसकी कीमतों में बदलाव आया है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं और यह 0.32 रुपये बढ़कर 95.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.27 रुपये बढ़कर 82.15 रुपये पर पहुंच गया। वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 रुपये कम होकर 106.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.41 रुपये की गिरावट के साथ 93.49 रुपये पहुंच गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 0.28 रुपये कम होकर 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 89.52 रुपये हो गई है। नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है