शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार की सोमवार को कमजोर शुरुआत हुई है। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 0.05 फीसदी फिसलकर 61,765 के स्तर पर खुला , वहीं निफ्टी खुलने के साथ ही हल्की बढ़त के साथ 18376 अंक तक उछल गया। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार का रुख फिर बदला और कुछ समय बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर आने लगे।
वहीं शुरुआती कारोबार में पचास शेयरों वाले निफ्टी में हिंडाल्को का शेयर (4.58 फीसदी), अपोलो हॉस्पिटल (2.23 फीसदी), पावरग्रिड (1.94 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.75 फीसदी) और टाटा स्टील (1.26 फीसदी) ऊपर आया जिससे निवेशकों को अच्छा लाभ मिला। बाजार में डॉक्टर रेड्डी में फिलहाल -3.87 फीसदी की गिरावट रही है। इसके बाद डीवी लैब (-0.94 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (-0.81 फीसदी), एसबीआई (0.79 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.44 फीसदी) के साथ सबसे ज्यादा घाटे में रहे।
वहीं निफ्टी ऑटो (0.53 फीसदी), आईटी (0.62 फीसदी) मेटल (1.72 फीसदी), एफएमसीजी (0.24 फीसदी), संपत्ति क्षेत्र(0.23 फीसदी) और तेल व गैस (0.19 फीसदी) बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि बैंक (-0.25 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विसेज (-0.22 फीसदी), मीडिया (-1.80 फीसदी), फार्मा (-0.68 फीसदी) और हेल्थकेयर इंडेक्स (-0.40 फीसदी) में गिरावट आई है। आज कंपनियों के जारी होने वाले तिमाही परिणामों पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। जिसमें ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बायोकॉन, भारत फोर्ज, अपोलो टायर्स, आईआरसीटीसी, आरती इंडस्ट्रीज सहित कई कंपनियों के परिणाम आने हैं। अमेरिकी वह यूरोपीय बाजारों में बढ़त आयी है।