नई दिल्ली । श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आफताब के संपर्क में कितनी और लड़कियां थीं। इनकी डिटेल निकालकर पुलिस इनसे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसने किसी और लड़की की हत्या तो नहीं की है। पुलिस का अनुमान है कि उसने जिस तरह से श्रद्धा की हत्या की है, उससे लगता है कि वह साइको किलर हो सकता है। दिल्ली पुलिस अब आफताब के परिवार और इसके संपर्क में रहने वाले तमाम दूर या पास रहने वाले यार-दोस्तों से भी संपर्क कर इसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र की जा सके।
सूत्रों का यह भी कहना है कि 23 नवंबर 2020 को आफताब ने मुंबई में श्रद्धा की जान लेने की कोशिश की थी। इस मामले में मुंबई के नाला सोपारा पुलिस में शिकायत भी कराई गई थी। लेकिन बाद में आफताब ने श्रद्धा से कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। उसने शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए यह भी कह दिया था कि नहीं तो वह खुदकुशी कर लेगा। इसके बाद मुंबई पुलिस से शिकायत वापस ले ली गई थी। पुलिस आफताब के ड्रग्स लेने के साथ ही इस बात की भी जांच कर सकती है कि कहीं आफताब ड्रग्स का धंधा भी तो नहीं करता था।
मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच गई है, जहां वह श्रद्धा के परिवार और उनके दोस्तों से बात कर रही है। दिल्ली पुलिस श्रद्धा के बचपन के दोस्त लक्ष्मण से भी बात करके आफताब और श्रद्धा के रिश्तों और इनके बारे में बाकी जानकारी जुटा रही है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस मुंबई के वसई में रहने वाले आफताब के परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाएगी। जहां इस मामले का खुलासा होने से पहले तक आफताब का परिवार रहता था। हालांकि, अब इसका परिवार वहां से कहीं और शिफ्ट हो गया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस वहां आफताब के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।
दिल्ली पुलिस दिल्ली और मुंबई के बाद हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों तक भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है। गर्मियों में श्रद्धा देहरादून, हरिद्वार और हिमाचल प्रदेश में कई जगह घूमने गई थी। पुलिस वहां भी तहकीकात करना चाह रही है। साथ ही, हिमाचल में मिले छतरपुर के बद्री की भी तलाश कर रही है। बद्री ने ही आफताब को दिल्ली के छतरपुर में रहने की सलाह दी थी। श्रद्धा का 2020 में अपने दोस्त के साथ किया गया एक चैट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी नाक और चेहरे पर लगी चोटों के बारे में अपने दोस्त को बताया है। हालांकि, इसमें उन्होंने आफताब द्वारा की गई पिटाई को छिपाते हुए यह बताया कि वह सीढ़ियों से गिर गई थीं। उन्होंने मुंबई के एक डॉक्टर से अपना इलाज कराने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में वह उनके पास नहीं गईं। उनकी नाक में फ्रैक्चर हो गया था।