‘वागले की दुनिया’ में राजेश वागले वंदना को यह समझने में मदद कर पायेंगे कि ‘ना’ कहने में कोई बुराई नहीं है
। शो के आगामी एपिसोड्स में हम वागले परिवार को एक ऐसे मुद्दे को उठाते हुये देखेंगे, जिससे हर महिला अपनी जिंदगी में जूझ रही है, और वह है हमेशा कभी भी किसी बात के लिए “ना” न कह पाना और अपने इसी “यस वुमन” स्वभाव के कारण उसे कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
वंदना (परिवा प्रणति) को महसूस होता है कि उससे जो भी करने के लिये कहा जाता है, वह सारी चीजों के लिये ना चाहते हुये भी ‘हां’ कर देती है। उसे लगने लगेगा कि अपनी इस आदत की वजह से परिवार वाले और पड़ोसी उसे गंभीरता से नहीं लेने लगे हैं और वह भी सिर्फ इसलिये क्योंकि वह सारी चीजों के लिये हां कह देती है, फिर चाहे दिल से वह उस काम को करना चाहती हो या नहीं। वंदना के लिये चीजें भावनात्मक रूप से और भी ज्यादा मुश्किल हो जायेंगी, क्योंकि वह किसी काम को करने से इनकार करके किसी का भी दिल दुखाना नहीं चाहती है। राजेश वागले (सुमीत राघवन) एक अच्छे पति के रूप में इस मुश्किल घड़ी में उसका साथ देंगे और उसकी मदद करेंगे।