विश्व कप दृष्टिहीन क्रिकेट : भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

इन्दौर । इन्दौर में खेले गए विश्व कप दृष्टिहीन क्रिकेट स्पर्धा के एक मुकाबले में जे. प्रकाश (30 गेंद में 73 रन) की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित किया।
खालसा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने टॉस जीतकर पहले आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 बनाए। मैथ्यू कामरान ने 40 गेंदों पर 55 रन और आस्कर स्टुब्स ने 47 रन बनाए। भारत की ओर से सुनील ने 2 और सोनु गोलकर (म.प्र.) ने 1 विकेट लिया। भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 9 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 146 रन बनाकर हांसिल कर लिया। प्रकाश ने 30 गेंदों में 14 चौकों व 1 छक्की की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली वे रिटायर हुए। सोनु गोदकर ने 10 रन बनाकर आउट हुए। जबकि इरफान दिवान ने 20 और ढिंनागर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। जे. प्रकाश को मैन आफ द मैच चुना गया।
:: हजारों स्कूली बच्चों ने की ख‍िलाड़‍ियों की हौसला अफजाई ::
शनिवार को सुबह खालसा स्टेडियम का नजारा देखने लायक था। हजारों स्कूली बच्चों दृष्टिहीन और दिव्यांगजन इन खिलाड़‍ियों की हौसला अफजाई करते नज़र आए। भारतीय टीम के पक्ष में नारे लगाते भी देखे गए। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध‍िया के साथ ही महापौर पुण्यमित्र भार्गव ने भी भारत-ऑस्ट्रेलिया दृष्टिबाधित क्रिकेट वर्ल्ड कप के इस मुकाबले का आनंद लिया। इस रोमांचक खेल में दिव्यांग खिलाड़ियों का दृढ़ विश्वास ऊर्जा खेल भावना और सकारात्मकता देखते ही बनती थी।
प्रारंभ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमेन कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल भंडारी राज्य के जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मप्र ब्लाइंड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा और ऑल इंडिया ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डेविड उपस्थित थे। नितिन अग्रवाल राजेश गर्ग जी.डी. सिंघल मुरली दम्मानी आदि भी मौजूद थे। संचालन डॉ. सुशीम पगारे ने किया।