जनसेवा अभियान का संभागस्तरीय कार्यक्रम होगा जीरो वेस्ट बेस्ड
खरगोन । मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का संभागस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर को के नवग्रह मैदान पर आयोजित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर संभाग के विभिन्न 38 योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम को जीरो वेस्ट बेस्ड कार्यक्रम के रूप में आयोजन के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया है। इसमें किसी भी तरह का प्लास्टिक डिस्पोजल उपयोग में नहीं लाया जाएगा। स्वागत सत्कार में उपयोग होने वाले गुलदस्ते में भी किसी प्रकार की प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा।
मुख़्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 14 दिसम्बर को विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ देने के अलावा कई विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। वे यहां कुल 400.27 करोड़ के 113 कार्यों का लोकार्पण और 284.27 करोड़ के 94 कार्यो का भूमिपूजन भी करेंगे। उनके द्वारा कुल 684.54 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। इसी दिन मंच से सांकेतिक रूप से 38 योजनाओं के करीब 50 हितग्राहियों को और कार्यक्रम में ही विभिन्न गांवों के हितग्राहियों को हितलाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जिले में कुल 2 लाख 58 हजार 654 नए पात्र हितग्राहियों को 38 योजनाओं में लाभ देने के लिए चिन्हांकित किया गया।
भारी वाहनों का रोका जाएगा
एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि कसरावद.सनावद खण्डवा और जुलवानिया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को अलग.अलग स्थानों पर रोका जााएगा। इसी तरह विभिन्न स्थानों से आने वाले हितग्राहियों की पार्किंग अलग.अलग स्थानों पर होगी। कसरावद से आने वालों के लिए दामखेड़ा.सुखपुरी सनावद की ओर से आने वालों के लिए पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस और खण्डवा की ओर से आने वाले वाहनों को गणेश मंदिर में पार्किंग होगी।
कलेक्टर एसपी ने हेलीपेड के लिए देखे स्थान
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हेलीपेड चयन के लिए मेलडेश्वर नवग्रह मैदान और महाविद्यालय का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को हेलीपेड के लिए निर्धारित नियमों के अंर्तगत पालन करते हुए स्थान चयन के निर्देश दिए।