ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

खरगोन । ग्रामीण क्षेत्र के निकाय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भाजपा की रीति.नीति केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के उद्देश्य से रविवार को खरगोन कसरावद व भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिला कार्यालय पर चार सत्रों में चले वर्ग में विभिन्न विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने शासन की योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलानेए भारतीय जनता पार्टी की रीति.नीति एवं विचारधारा को आमजन के बीच ले जाने पर चर्चा की। प्रथम सत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संगठन विस्तार सुदृढ़ीकरण में हमारी भूमिका विषय पर प्रदेेश कार्यसमिति सदस्य लोकेश शुक्ला ने व्याख्यान दिया। सत्र की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पाटीदार ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर खरगोन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेेंद्र पाटीदार गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव मंचासीन थेे। द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया के महत्व विषय पर राष्ट्रीय कवि नरेंद्र श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। सत्र की अध्यक्षता जामन्या सरपंच धर्मेंद्र यादव ने की। तृतीय सत्र में हम भाजपा में क्यों इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य पर बुरहानपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सराफ ने विस्तार से बताया। अध्यक्षता लोनारा सरपंच अनोखीलाल मंडलोई ने की। चतुर्थ सत्र समापन अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याण अग्रवाल ने ग्राम स्वराज में जनभागीदारिता का महत्व विषय पर संबोधित किया। सत्र की अध्यक्षता मेेहरजा सरपंच ज्योतिबाला सोलंकी ने की।