नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आया है। सुबह राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल के दाग बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर तक आ गये। गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे उछलकर 90.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे महंगा हुआ और 96.57 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल 9 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमतें 41 पैसे नीचे आयीं और यह 112.93 रुपये पर पहुंच गया जबकि डीजल 37 पैसे महंगा हुआ और 98.11 रुपये लीटर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे में भारी उछाला आया। ब्रेंट क्रूड सुबह करीब 2 डॉलर बढ़कर 80.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा। वहीं डब्ल्यूटीआई की कीमत भी आज 1 डॉलर से ज्यादा की उछाल के साथ 74.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी।
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर व कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.083 रुपये प्रति लीटर हो गया है।