प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने वाले थे मुलाकात
नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए है। रविवार की शाम को सुक्खू की कोरोना वायरस रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई थी। बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी दिल्ली में है। मगर उन्हें सोमवार को ही हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होना था। हालांकि अब वो हिमाचल नहीं जाएंगे और तीन दिनों तक हिमाचल भवन में क्वारंटाइन में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक सुक्खू के गले में खराश होने की शिकायक थी। वहीं उन्हें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी। मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट मांगी गई। मगर अब सुक्खू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी मुलाकात कैंसिल हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी 19 दिसंबर को मुलाकात करने थी। मगर अब कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात को रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि सुक्खू 16 दिसंबर को ही कांग्रेस के 40 विधायकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ समय पहले ही हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री बने है। चार बार के विधायक रहे सुक्खू हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख रह चुके है। बता दें कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त सामान्य प्रशासन गृह योजना कार्मिक और अन्य ऐसे विभाग अभी अपने पास रखे हैं जिन्हें किसी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीती हैं जिनमें से 10 सीट कांगड़ा सात शिमला चार-चार ऊना सोलन और हमीरपुर में तीन सिरमौर दो-दो चंबा और कुल्लू तथा एक-एक सीट मंडी बिलासपुर किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति में जीती है। मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाना है।