इन्दौर । सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में मोयरा सरिया एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप नगद इनामी फुटबॉल स्पर्धा में मंगलवार को हुए मुख्य दौर के मुकाबलों में एनएफए नीमच और गढ़वाल एफ.सी. देहरादून ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की।
नेहरू स्टेडियम स्थित मैदान पर हो रही इस अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा के दूसरे चरण में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। मंगलवार को हुए पहले मुकाबले में एन.एफ.ए. नीमच ने एफ.सी. धनबाद झारखंड को टाईब्रेकर में 5-4 से पराजित किया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी थी। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ। नीमच ने भले ही मैच में दबदबा बनाए रखा लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही। मैच के परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें नीमच के गोलकीपर के बेहतरीन बचाव के कारण उसने धनबाद को पराजित किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में गढ़वाल एफ.सी. देहरादून ने डे बोर्डिंग क्लब महू को रोचक अंदाज में 2-1 से हराया। देहरादून के लिए पहला गोल 29वें मिनट में उज्जवल ने डे बोर्डिंग के तीन खिलाड़ियों को डॉज करते हुए गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल कर किया। इसके बाद पहले हॉफ में और कोई गोल नहीं हो सका। मैच के 70वें मिनट में डे बोर्डिंग ने पलटवार किया और मो. यासिर ने साथी खिलाड़ी से मिले क्रास पर शानदार गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और 77वें मिनट में गढ़वाल के लिए दूसरा गोल हमीद ने 18 गज की दूरी से करारा प्रहार कर गेंद को गोल पोस्ट पर डाल कर किया। यह गोल निर्णायक भी साबित हुआ।
:: राष्ट्रीय स्तर की महिला टीमें भी पर दिखाएंगी अपना दमखम ::
स्पर्धा संयोजक डॉ. रविंद्र राठी ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तर की महिला टीमें भी अपना दमखम इन्दौरी जमीं पर दिखाएंगी जिसके लिए असम राइफल गर्ल्स पुलिस फुटबॉल टीम इन्दौर आ गई है। महिला टीमों के मुकाबले 23 दिसंबर से खेले जाएंगे।
मैचों के दौरान पं. योगेंद्र महंत दिलीप शर्मा पार्षद राजू भदौरिया जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पिंटू जोशी सचिव लोकेंद्र वर्मा देवास से अंसार अहमद हाथीवाला मुस्तफा अहमद मुरलीधर खंडेलवाल (अ.भा. खंडेलवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) राजेश खंडेलवाल दीपक खंडेलवाल निर्भय खंडेलवाल धर्मेंद्र खंडेलवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर पवन सिंघानिया डॉ. रविंद्र राठी रमेश मूलचंदानी जितेंद्र गर्ग पवन सिंघल मनीष मित्तल जमना सिलावट परेश अग्रवाल संजय लुनावत एसीपी पुलिस अजय वाजपेयी रमेश खंडेलवाल के.के. गोयल संदीप जैन विष्णु बिंदल रमेश खंडेलवाल जिला खेल अधिकारी रीना चौहान अरविंद तिवारी महेश दलोद्रा मनोज काला भारत मथुरावाला मुकेश जैन अशोक जैन संजय कोठारी राजीव अग्रवाल चंद्रकांत आयदासानी केएल भावसार धर्मेंद्र सिलावट उपस्थित थे। संचालन गोविंद शर्मा ने किया।
:: आज के मुकाबले ::
- एम्स फुटबॉल क्लब दिल्ली वि. राजस्थान युनाइटेड जयपुर
- सीआरपीएफ जालंधर वि. इन्दौर एकेडमी इन्दौर