नई दिल्ली । भारतीय वायदा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव उछलकर 55000 रुपए से ऊपर हो गया है। हालांकि चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है। वैश्विक बाजार में भी सोना तेज तो चांदी नरम है। गुरुवार 22 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.01 फीसदी चढ़ा है। वायदा बाजार में चांदी कल के बंद भाव से 0.02 फीसदी गिरी है। कल एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.27 फीसदी और चांदी 0.07 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे।गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह कल के बंद भाव से 8 रुपए बढ़कर 55079 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को सोने का भाव 55069 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 55081 रुपए तक गया। कल सोना 150 रुपए की तेजी के साथ 55048 रुपए पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में हल्की गिरावट आई है। चांदी कल के बंद भाव से 13 रुपए गिरकर 69696 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
चांदी गुरुवार को 69758 रुपए पर खुली। भाव एक बार 69770 रुपए तक चला गया। कल एमसीएक्स पर चांदी का भाव 47 रुपए चढ़कर 69689 पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी में 2118 रुपए का उछाल आया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। सोने का हाजिर भाव कल के बंद भाव के मुकाबले 0.08 फीसदी बढ़कर 1818.71 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.58 फीसदी गिरकर 24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है