सेंसेक्स 61200 और निफ्टी 18200 पर
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह लगातार दबाव में चल रहा है। पिछले तीन सत्रों में गिरावट झेल चुके बाजार ने गुरुवार को शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन कुछ ही मिनटों में गंवा दी। सेंसेक्स बढ़कर 61200 के पार पहुंचा था जबकि निफ्टी ने 90 अंकों की बढ़त बनाई थी लेकिन निवेशकों की बिकवाली से यह बढ़त गिरकर मामूली रह गई। सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 61257 पर खुला जबकि निफ्टी 90 अंक चढ़कर 18285 पर खुला और कारोबार शुरू किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही निवेशक बिकवाली और मुनाफावसूली पर उतर आए। इससे सुबह 9.35 सेंसेक्स की बढ़त घटकर 136 अंक रह गई जबकि निफ्टी 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18202 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के अधिकतर स्टॉक बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। भारती एयरटेल टाटा स्टील सन फार्मा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईसीआईआई बैंक और कोटक बैंक में तेजी दिख रही है जबकि एनटीपीसी मारुति सुजुकी इंडसंड बैंक और एलएंडटी जैसी कंपनियों में गिरावट देखी जा रही है। रिलायंस ने मेट्रो कैश एंड कैरी का अधिग्रहण पूरा किया जिससे कंपनी के शेयरों में 0.5 फीसदी की तेजी है।
विशेषज्ञ का कहना है कि आज कई शेयरों का फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग का अनुबंध समाप्त हो रहा है और ऐसे स्टॉक में उतार-चढ़ाव दिखेगा। जीएनएफसी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और आईआरसीटीसी जैसी कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कारोबारी सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1119.11 करोड़ रुपए शेयर बेचकर निकाल लिए। हालांकि इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1757.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।