अ.भा. गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा : राजस्थान की आसान जीत तो सीआरपीएफ जालंधर को बहाना पड़ा पसीना –

:: आज से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल के मुकाबले ::
इन्दौर । सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में मोयरा सरिया एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप नगद इनामी फुटबॉल स्पर्धा में बुधवार को हुए मुख्य दौर के अंतिम लीग मुकाबलों में राजस्थान युनाईटेड जयपुर ने जहां आसान जीत दर्ज की वहीं सीआरपीएफ जालंधर को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। आज से क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारंभ होंगे।
नेहरू स्टेडियम स्थित मैदान पर हो रही इस अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा के में मुख्य दौर के अंतिम लीग मुकाबलों में बुधवार को राजस्थान युनाईटेड जयपुर ने एम्स फुटबॉल क्लब दिल्ली को 3-1 से पराजित किया। राजस्थान के लिए सपम टोपोर ने दो मिनट में दो गोल कर सनसनी फैला दी। उन्होंने 17वें और 19वें मिनट में सुंदर मैदानी गोल किए। दोनों बार उन्होंने एम्स के डिफेंडरों और गोलकीपर को छगाया और गेंद को गोल पोस्ट में डाल दी। वहीं एक अन्य गोल दूसरे हॉफ में बोबोल ने 52वें ने मिनट में किया। एम्स दिल्ली के लिए एक मात्र गोल 60वें मिनट में नितिन राय ने किया।
दिन का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इस मैच का फैसला अतिरिक्त समय के समाप्त होने के मात्र 3 मिनट पहले हुआ। सीआरपीएफ जालंधर को इन्दौर एकेडमी के समक्ष काफी पसीना बहाना पड़ा और पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हो सका। वहीं दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच अतिरिक्त समय में गया। ऐसा लग रहा था कि मैच टाईब्रेकर में जाएगा लेकिन समय समाप्ती के मात्र 3 मिनट पहले राजेंद्र ने जालंधर के लिए गोल कर टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ इन्दौर की चुनौती भी स्पर्धा से समाप्त हो गई।
मैचों के दौरान एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल पार्षद प्रणव मंडल हॉकी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देवकीनंदन सिलावट भूपेंद्र केसरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पवन सिंघानिया डॉ. रविंद्र राठी रमेश मूलचंदानी जितेंद्र गर्ग पवन सिंघल मनीष मित्तल जमना सिलावट परेश अग्रवाल संजय लुनावत एसीपी पुलिस अजय वाजपेयी रमेश खंडेलवाल के.के. गोयल संदीप जैन विष्णु बिंदल रमेश खंडेलवाल जिला खेल अधिकारी रीना चौहान अरविंद तिवारी महेश दलोद्रा मनोज काला भारत मथुरावाला मुकेश जैन अशोक जैन संजय कोठारी राजीव अग्रवाल चंद्रकांत आयदासानी केएल भावसार धर्मेंद्र सिलावट उपस्थित थे। संचालन गोविंद शर्मा ने किया।
:: आज के मुकाबले ::

  1. एनएफए नीमच वि. एसटीएफसी जम्मू-कश्मीर
  2. पंजाब पुलिस वि. गढ़वाल एफ.सी. देहरादून