चीन के बाद अमेरिका में भी कोरोना की दहशत 28 दिनों में 16 लाख नए मामले सामने आए

वाशिंगटन । कोरोना ने चीन के साथ अमेरिका में भी तबाही मचाना शुरु कर दिया है। यहां बीते 28 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के करीब 16 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया हैं कि वर्ष 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से अब तक अमेरिका में दर्ज किए गए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है।
अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने कहा कि देश में अब तक कोरोना के 100003837 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया हैं कि कोरोना वायरस ने अमेरिका में 10 लाख 88 हजार 236 लोगों की जान ले ली है।
दुनिया भर में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और डब्ल्यूएचओ द्वारा वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिए जाने के बीच यह जानकारी सामने आई है। बता दें कि जापान अमेरिका दक्षिण कोरिया ब्राजील और चीन में पिछले हफ्ते कोरोनो के मामलों में अचानक तेज वृद्धि देखी गई है। चीन में बीते 28 दिनों की अवधि में कोरोना संक्रमण के कुल 917308 मामले रिपोर्ट किए गए जिसके साथ देशभर कुल मामलों की संख्या 42 लाख 93 हजार 671 पर पहुंच गई है। चीन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 16539 है। वहीं जापान कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 2 करोड़ 76 लाख से अधिक है। इस बीच संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी मारिया वान केरखोव ने कहा कि कोरोना से हर हफ्ते अब भी करीब 8000 और 10000 लोगों की मौत हो रही है।