यातायात पुलिस ने मनाया जन जागरूकता दिवस वाहन चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ
शाजापुर । वैसे तो मरने के बाद यमराज जी के दर्शन होते हैं लेकिन शहरवासियों ने जीते जी ही बुधवार को सड़क पर यमराज को दौड़ते और लोगों को पिटते देखा। जो तीन सवारी वाले वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन दौड़ाने वालों पर बरस रहे थे।
दरअसल बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा जनजागरूकता दिवस मनाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति यमराज के भेष में सड़क पर उतरा जिसके हाथ में सोटा था तो चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूंछे थी और होटों पर अट्टाहस। जो तीन सवारी बैठाने वाले बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले और बिना लायसेंस के वाहन चलाने वालों के अलावा उन बच्चों पर बरस रहा था जिनके हाथ में वाहन थे। यही नहीं जो लोग हेलमेट पहने हुए निकले उन्हें यमराज द्वारा सम्मानित भी किया गया। यातायात पुलिस के पूर्व थाना प्रभारी सत्येंद्रसिंह राजपूत ने बताया कि एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में जनजागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान जो लोग तीन सवारी लेकर चल रहे हैं उन्हें समझाईश दी गई और यमराज के माध्यम से भी समझाईश दी गई है। वही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।
पहले आदर से रूकवाया फिर चलाया सोटा….
यमराज बना व्यक्ति हाईवे पर माईक हाथ मे लिए यातायात नियमो का प्रचार कर रहा था और जो लोग नियमों का मखौल उड़ा रहे थे उन लोगों को यमराज ने पहले सम्मान से रूकवाया और फिर उन्हें सोटे से चपत भी लगाई। बाद में निवेदन भी किया कि आप लोग नियमों का पालन करें ताकि दूसरों के साथ आप भी सुरक्षित रहें। तो उन लोगों को पुष्पमालाएं पहनाई गई जो नियमों का पालन कर रहे थे।